Search E-Paper WhatsApp

Saas Ka Torcher : सास को पसंद नहीं था बहू का काला रंग, करती थी टॉर्चर, पति करता था दहेज़ की मांग, FIR दर्ज 

By
On:

मुलताई – Saas Ka Torcher – एक बहू का रंग काला होता उसकी सास को इतनी अधिक बुरा लगता था कि वह उसे आए दिन टॉचर करते रहती थी। वहीं पति भी दहेज में 4 लाख रुपए लाने की लगातार मांग कर रहा था। पति, सास सहित घर के अन्य लोगों को प्रताडि़त करने पर नवविवाहिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद दहेज प्रताडऩा का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

यह लगाए आरोप

महिला ने शादी के बाद ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर सास, पति व दो जेठों पर केस दर्ज किया गया है। महिला का कहना है कि सास उसके काले रंग को लेकर ताने मारती है। पति ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया था। उसका कहना है कि जब तक दहेज नहीं मिलेगा, उसे पत्नी की तरह नहीं रखेगा।

मायके में रह रही नवविवाहिता

मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम में स्थित अपने मायके में निवास कर रही नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। क्षेत्र के ग्राम में निवास करने वाली नवविवाहिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि 8 मई 2019 को उसका विवाह शैलेंद्र केशोराव पिता सहाने निवासी अमदर थाना बैतूलबाजार के साथ हुआ था। शादी के दौरान परिजनों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद उसके पति शैलेंद्र ने कहा कि तेरी मां ने दहेज में कुछ नहीं दिया। मुझे पल्सर बाइक, 4 लाख रुपए चाहिए। जब तक तुम पल्सर बाइक और 4 लाख रुपए लेकर नहीं आती तब तक मैं तुम्हें पत्नी जैसे नहीं रखूंगा। इस तरह पति उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था।

घर से भगा दिया था पीडि़ता को

महिला का कहना है कि उसकी सास उर्मिलाबाई काले रंग को लेकर ताने मारती थी। कहती थी कि तू बिना दहेज के आ गई है। बाइक, 4 लाख रुपए लेकर आएगी तब तुझे बहू के रूप में स्वीकार करेंगे। उसके जेठ राजेंद्र साहने एवं सुरेंद्र साहने भी दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रता?ित करते थे। उसके द्वारा परिवार परामर्श केंद्र बैतूल में शिकायत की थी। अगस्त 2019 से वह अपने मायके में रह रही है। 5 अगस्त 2022 को कुटुंब न्यायालय बैतूल के आदेश से ससुराल गई थी तो ससुराल वालों ने घर से भगा दिया। पुलिस द्वारा आरोपी पति शैलेंद्र सहाने, जेठ राजेंद्र साहने, सुरेंद्र साहने, सास उर्मिला बाई साहने के खिलाफ केस दर्ज किया है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News