Saanp Ka Video – सांप के बारे में सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं फिर चाहे वो कोई भी हो आए दिन सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के खतरनाक सांपो के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमे से कुछ वीडियो तो काफी हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की सांप ऊँचे से पेड़ पर चढ़ जाता है और फिर पक्षी का शिकार कर लेता है। ये सारा नजारा देखने तो काफी खतरनाक है।
पेड़ पर चढ़ कर किया शिकार(Saanp Ka Video)
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि कई फीट लंबा सांप शिकार की तलाश में था कि तभी उसकी नजर पेड़ की चोटी पर पक्षी पर गई. शिकार दबोचने के लिए सांप धीरे-धीरे करीब चालीस फीट पेड़ पर ऊपर तक चढ़ गया. हैरानी की बात है कि शिकार पक्षी को इसकी भनक तक ना लगी. इधर सांप जैसे ही चोटी पर पहुंचा तुरंत पक्षी को मुंह में दबोच लिया. फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है. वीडियो के आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.
सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Saanp Ka Video)
करीब बीस फीट लंबे समय का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.