Saanp Ka Video – हाथ में King Cobra लेकर लड़ रहा शख्स, तभी आ गई पुलिस  

By
On:
Follow Us

Saanp Ka Video King Cobra – आपने अब तक ना जाने कितने लड़ाई झगडे देखे होंगे और और सामने ना देखे हों तो फिल्मो में तो जरूर ही देखे होंगे। मगर आम तौर पर लड़ाई झगडे हाथों से होते हैं लात घूंसो से होते हैं कभी कभी हथियार भी निकल जाते हैं लेकिन हम आपसे कहें की किसी ने लड़ाई के दौरान खतरनाक सांप ही निकाल लिया तो?

आप यकीन नहीं करेंगे मगर ऐसा हुआ है जहाँ दोनों लोगों की लड़ाई में एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा सांप को निकाल लेता है जिससे की सामने वाले शख्स की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है।  

सांप से कर दिया हमला | Saanp Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे शख्स ने कोबरा सांप को हाथ में पकड़ा और ताबड़तोड़ अगले शख्स पर हमला करना शुरू कर दिया। पहले तो दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चलते हैं इतने में  एक बंदा सांप निकाल लेता है और फिर उसे लाठी डंडे की तरह इस्तेमाल करने लगता है |

वो सामने वाले शख्स को सांप को लाठी बनाकर पीटने लगता है. दूसरा शख्स इससे बुरी तरह घबरा जाता है. बाद में पुलिस आती है और दोनों को हटाती है. इस दौरान सांप सड़क पर गिर जाता है और रेंगर भागने लग जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना टोरंटो की बताई जा रही है। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Saanp Ka Video 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना कनाडा के टोरेंटो की बताई जा रही है. इसे @crazyclipsonly नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, शख्स ने स्ट्रीट फाइट में सांप को हथियार के रूप में प्रयोग किया। 

Source – Internet 

Leave a Comment