Saanp Ka Video – हेलमेट से निकला खतरनाक सांप आप भी देख कर हो जाएंगे हैरान 

By
Last updated:
Follow Us

Saanp Ka Videoसांपों की कई प्रजातियां हमारे इस देश में पाई जाती हैं। सांप खुद को सुरक्षित रखने के लिए यहाँ वहां छिप जाते हैं। फिर वो जगह कोई भी हो सकती है चाहे जूते हो या फिर कुछ और इस तरह के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जैसा की अभी वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक खतरनाक सांप हेलमेट में छिप जाता है।

शख्स ने निकाला हेलमेट से सांप | Saanp Ka Video  

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथ में एक हेलमेट लेकर खड़ा है. और उसके दूसरे हाथ में एक चिमटा है. चिमटा लेकर शख्स हेलमेट के अंदर से कुछ निकाल रहा है. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि शख्स हेलमेट के अंदर से चिमटे की मदद से एक सांप को बाहर निकाल रहा है. जैसे ही वो सांप को बाहर निकालता है, सांप तेजी से छटपटाने लगता है. फिर वो सांप को घर के बाहर की ओर ले जाता है। 

सोचिए अगर कभी आपके साथ ऐसा हो जाए, तो आप क्या करेंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aahanslittleworld नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 27 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं

Source – Internet 

Leave a Comment