Saanp Aur Tendue Ki Ladai – जंगल की दुनिया बस संघर्षों से घिरी हुई है ऐसे में हर एक जानवर को दूसरे जानवर पर निर्भर होना पड़ता है जंगल में हर दूसरा जानवर दूसरे जानवर का शिकार करके अपना भोजन पाते हैं। और इसी दौर में हर जानवर अपनी जान बचाने की हर मुमकिन कोशिश करता है। ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक तेंदुए नदी किनारे सांप के बिल के ओर घात लगाए हुए बैठा है तभी जैसे ही सांप बिल के बाहर पानी में जाने की कोशिश करता है तो घात लगाए हुआ तेंदुआ उस पर हमला बोल देता है। आगे जो कुछ होता है वो हैरान करने वाला है। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – Anand Mahindra को भाया इस पेंटर का आर्ट, Video शेयर करके की तारीफ
सांप का हो गया बुरा हाल(Saanp Aur Tendue Ki Ladai)
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक सांप बिल से निकलकर नदी में जाने की सोच रहा होता है. वो जैसे ही प्रोसेस शुरू करता है बाघ के रडार पर आ जाता है. अगले ही पल बाघ उसे दबोचना शुरू कर देता है. अंत में उसने सांप को जबड़े में दबा लिया और उसका मुंह पंजे से दबा दिया.ये पढ़ना ना भूलें –देखें वीडियो – Karan Johar ने नेशनल टेलीविशन पर खोल दिए काजोल के राज, सुन कर लगेगा झटका
मालूम होता है कि बाघ ने सांप का शिकार कर दिया होगा. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस अनोखे वीडियो को देख नेटिजन्स भी हैरान हैं. इसे wildlifeanimall नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.