Saanp Aur Nevle Ki Ladai : सांप और नेवले के बीच छिड़ी खुनी जंग, जिसने भी देखी लड़ाई उसके होश उड़ गए  

By
On:
Follow Us

Saanp Aur Nevle Ki Ladaiसांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है फिर चाहे वो कोई भी हो। सांपो का सबसे बाद दुश्मन नेवले को माना जाता है इन दोनों का अगर सामना भी हो जाए तो ये एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते है। इन दिनों ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नेवला सांप से भीड़ जाता है उसके बाद दोनों के बीच खुनी संघर्ष शुरू हो जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा सांप कोई मामूली सांप नहीं बल्कि किंग कोबरा है। वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

https://youtu.be/kWpnorWcbtU

नेवले ने छेड़ दी जंग 

इसमें देख सकते हैं कि आकार में छोटा नेवला शिकार की तलाश में यहां वहां घूम रहा है. तभी अचानक विशाल किंग कोबरा उसके सामने पड़ गया. लंबे चौड़े सांप को देखकर नेवला पहले तो पीछे हट गया मगर कुछ सेकंड बाद वो आक्रमक हो गया. उसने कोबरा पर हमला कर दिया. इधर कोबरा भी हमला करने की मुद्रा में आ गया. कुछ देर तक दोनों यूं मैदान में डंटे रहे मगर आखिर में जो दृश्य नजर के आमने आया किसी को भी हिलाकर रख देगा.

मालूम हो कि करीब दो मिनट का ये वीडियो सांप-नेवले की लड़ाई के चार फ्रेम का है. इसमें दूसरे, तीसरे और चौथे फ्रेम में दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई देखने लायक है. वीडियो यूट्यूब पर Ataque De Reptil नाम के चैनल पर भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment