Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Aur Doggy Ka Video – कुत्ते से भिड़ना सांप को पड़ गया महंगा, आखिर में हो गया बुरा हाल  

By
On:

Saanp Aur Doggy Ka Videoसांपो की कई प्रजातियां पाई जाती हैं कुछ जहरीली होती हैं तो कई नार्मल होते हैं लेकिन भाई सांप तो सांप होता है जिसे देख कर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में सभी लोग सांप से बचने की सोचते है लेकिन बार पासा पलट भी जाता है।

ऐसे तो सांप से सभी लग खौफ खाते हैं लेकिन सांप भी कई बार किसी को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक सांप कुत्ते के सामने अड़ा हुआ है और उससे भिड़ने की कोशिश कर रहे है लेकिन आखिर में पासा पलट जाता है। 

कुत्ते से भिड़ना पड़ गया भारी | Saanp Aur Doggy Ka Video 

इसमें देखेंगे कि डॉगी द्वारा बार-बार भौंके जाने पर सांप का माथा ठनक जाता है और वो उस पर धावा बोल देता है. बस यहीं पर वो गलती कर जाता है. हमले से खफा डॉगी सांप को मुंह में पकड़ लेता है और तेज-तेज झटकने लगता है. वो कई बार सांप को मुंह से पकड़ता है और इधर-उधर फेंकना शुरू कर देता है. सांप और डॉगी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी कभी। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Saanp Aur Doggy Ka Video 

इस वीडियो में जिस तरह का नजारा दिखाई दे रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो को@iDumeby नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है |

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News