फोरलेन के मिलानपुर पर घटी घटना, कार से हुई थी टक्कर
Highway Mini Bus Accident – बैतूल – फोरलेन पर मिलानपुर के पास कार से टक्कर होने पर मिनी बस पलट गई। जिसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।
बताया जा रहा है कि मिनी बस नागपुर जा रही थी । इसमें सवार श्रद्धालु नागपुर से रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने सीहोर गए थे और वहां से वापस नागपुर जा रहे थे । मिलानपुर के पास मिनी बस कार से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई । इसमें सवार 18 श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया । प्राथमिक उपचार होने के बाद श्रद्धालु नागपुर रवाना हो गए कुछ गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
घायलों में यस ,प्रगति केसरवानी, सुनीता केसरवानी ,शोभा केसरवानी ,संदीप पांडे ,नंदकिशोर ,सीता देवी श्रीवास्तव,सरिता केसरवानी, लखनलाल केसरवानी ,उमेश केसरवानी,काजल केसरवानी, रानी ,महेंद्र भारद्वाज , प्रकाश ,दिलीप केसरवानी ,संतोष और राजेश शामिल है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है।