Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यूक्रेन पर रूस का कहर, एक साथ दागे 350 से ज्यादा ड्रोन

By
On:

यूक्रेन: रूस ने तीन साल से जारी युद्ध के दौरान रविवार रात को रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन भेजकर यूक्रेन पर हमला किया. यूक्रेन के एक अधिकारी ने सोमवार को इन हमलों के बारे में जानकारी दी. यूक्रेनी वायु सेना के संचार विभाग के प्रमुख यूरी इहनात ने बताया कि रूस ने हमले के लिए 355 ड्रोन भेजे थे. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात के हमले के दौरान रूस ने 9 क्रूज मिसाइलें भी दागीं. अधिकारियों ने बताया कि कुछ नागरिक घायल हुए हैं. हालांकि, हमले में तत्काल किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. रूस की ओर से इस हमले को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

रूस ने किए ड्रोन और मिसाइल हमले
इस पहले शनिवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों पर रूस के ड्रोन और मिसाइलों के संयुक्त हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. बता दें कि, हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया था. पुतिन ने कहा था कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए बिना भी रूस के पास यूक्रेन अभियान को पूरा करने की क्षमता है. पुतिन ने यह भी कहा था कि हमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन हमारे पास इस विकल्प के बिना भी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त बल है.

ट्रंप ने दी पुतिन को चेतावनी
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दे डाली है. ट्रंप ने कहा है कि वह अपना धैर्य खो रहे हैं. ट्रंप ने रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले की तीखी आलोचना की है. ट्रंप ने यहां तक कह दिया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पागल हो गए हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News