जाने क्या कुछ खास मिलेगा नए सेगमेंट की गाड़ियों में
Royal Enfied – भारत में रॉयल एनफील्ड हमेशा से लोगों की पसंदीदा रही है। खासकर पहाड़ों में घूमने के ट्रैवेलर्स के लिए यह बाइक बेहद पसंद की जाती है। कुछ लोग अपनी बाइक खरीदकर तो कुछ इसे किराए पर लेकर पहाड़ों की सैर पर जाते हैं। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अधिकतर लोग इस बाइक को खरीदना पसंद करते हैं, और इसे कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक माना जाता है।
रॉयल एनफील्ड अब अपने दीवानों के लिए कुछ और नई मोटरसाइकिल लाने की तैयारी में है। ये नई मोटरसाइकिल 450cc, Classic 650 और 650cc सेगमेंट में आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मोटरसाइकिल साल 2024 के अंत में मार्केट में एंट्री कर सकती है। इस बारे में Royal Enfield की अपकमिंग मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी दी जाएगी।
- ये खबर भी पढ़िए :- तेज रफ़्तार से सड़को पर Royal Enfield Bullet दौड़ाते नजर आई साड़ी पहनी महिला, देखे वायरल वीडियो
Guerrilla 450 | Royal Enfied
Royal Enfield एक नई मोटरसाइकिल को मार्केट में लाने की योजना बना रही है, जिसका नाम Guerrilla 450 है। उम्मीद की जा रही है कि यह 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे Triumph Speed 400 जैसी बाइक के कंपीटिटर के रूप में उतारा जा सकता है। रॉयल इनफील्ड की Guerrilla 450 में 17 इंच के एलॉय व्हील्स हो सकते हैं।
Classic 650 Twin
रॉयल इनफील्ड की इस Classic 650 Twin में 648cc का पैरलल ट्विन इंजन हो सकता है। यह इंजन 47bhp की मैक्सिमम पावर पर 52Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इस मोटरसाइकिल को Interceptor 650 और Super Meteor 650 के बीच में प्लेस किया जा सकता है।
Bullet 650 | Royal Enfied
कंपनी अपनी तीसरी मोटरसाइकिल Royal Enfield Bullet 650 को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। Royal Enfield Bullet 350 को लोगों ने खूब पसंद किया है और यह मोटरसाइकिल बहुत अच्छी बिक्री की है। इसी को देखते हुए कंपनी अब Bullet 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस आगामी मोटरसाइकिल में 648cc का पैरलल ट्विन इंजन हो सकता है, जो 47bhp की पावर पर 52Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- 38 साल पहले महज इतनी सी थी Royal Enfield Bullet की कीमत, जानकर चौक जायेगे आप
2 thoughts on “Royal Enfied के दीवानों के लिए खुशखबरी, 3 दमदार बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है कंपनी ”
Comments are closed.