38 साल पहले महज इतनी सी थी Royal Enfield Bullet की कीमत, जानकर चौक जायेगे आप

By
On:
Follow Us

38 साल पहले महज इतनी सी थी Royal Enfield Bullet की कीमत, जानकर चौक जायेगे आप, आज के समय में अगर हम Royal Enfield Bullet की कीमत की बात करे तो कीमत लगभग 2 लाख के आसपास होगी लेकिन आज से 38 साल पहले इसकी कीमत इतनी नहीं हुआ करती थी। लेकिन हाल ही कुछ दिन पहले सन 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है जिसमे इसकी कीमत जान आपके भी होश उड़ जायेगे।

ये भी पढ़े- सावधान! गलती से भी Google पर सर्च न करे ये शब्द, वरना खानी पड़ सकती है आपको जेल की हवा

सालो से बरकरार है मार्केट में Royal Enfield Bullet का दबदबा-

आज से नहीं बल्कि सालो से Royal Enfield Bullet का रुतबा मार्केट में आज भी बरकरार है। ऐसे में आज के समय में बुलेट खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है। क्योकि इसकी कीमत लाखो में पहुंच है लेकिन एक समय ऐसा था जब इसकी कीमत एक स्मार्टफोन के बराबर की थी। आइये देखते है इस वायरल बिल में…

ये भी पढ़े- घर है या बुर्ज खलीफा! महज 6 फ़ीट की जगह में बना दिया 5 मंजिला मकान, देखे Video…

38 साल पहले कितनी थी Royal Enfield Bullet की कीमत-

जैसा कि आप वायरल बिल में देख पा रहे है जो कि 1986 में खरीदी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का है, जो कि झारखंड स्थित संदीप ऑटो कंपनी द्वारा बनाया गया है। जिस पर 23/01/1986 तारीख लिखी हुई है। आज से 38 साल पहले इस बुलेट की कीमत महज 18,700 रुपये थी। यह एक हैरान कर देने वाली कीमत है।

Related News

1 thought on “38 साल पहले महज इतनी सी थी Royal Enfield Bullet की कीमत, जानकर चौक जायेगे आप”

Comments are closed.