Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

400 करोड़ की लागत से पचमढ़ी में रोपवे का होगा निर्माण, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी एक और बड़ी सौगात

By
On:

भोपाल/पचमढ़ी- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मप्र को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में रोपवे बनाने का ऐलान किया है। यहां मप्र की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी चौरागढ़ के महादेव मंदिर तक जाने के लिए रोपवे बनाया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में काफी आसानी होगी और वे घंटों की कठिन यात्रा के बजाय मिनटों में मंदिर पहुंच जाएंगे। नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रोपवे के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि हम पचमढ़ी के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने इसका वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है।

पचमढ़ी के चौरागढ़ के प्रसिद्ध महादेव मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को जल्द ही रोपवे की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 400 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने पचमढ़ी रोपवे और पार्किंग बनाने की मंजूरी दे दी है। 

केंद्रीय मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर

नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि रोपवे के निर्माण से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए लंबी और कठिन चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी। घंटों का सफर मिनटों में संभव हो सकेगा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि पचमढ़ी की धार्मिक सांस्कृतिक प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के साथ ही पर्यटन का विकास किया जा रहा है। सांसद ने यहां हवाई पट्टी के विकास के साथ ही पिपरिया के अनहोनी वन क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट बनाने की बात कही।

3 किमी की कठिन चढ़ाई

बता दें कि चौरागढ़ का महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध है, लेकिन वहां जाने के लिए पहाड़ की चोटी पर चढ़ना पड़ता है। मंदिर तक करीब 3 किमी की बेहद कठिन चढ़ाई है। हर साल महाशिवरात्रि पर यहां मेला लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए यहां भारी त्रिशूल चढ़ाते हैं। रोपवे के निर्माण से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News