Road Name – बैतूल – नगर पालिका परिषद बैतूल के शिवाजी- गाँधी वार्ड में लल्ली चौक से कमानी गेट तक 42 लाख रुपए की राशि से सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के द्वारा किया गया। शहर की सबसे प्राचीन 70 साल पुरानी सीमेंट रोड जिसका निर्माण कार्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोकुल प्रसाद वैध के द्वारा करवाया गया था। आज उन्हीं के नाम पर सीमेंट रोड का नाम बदलकर स्वर्गीय श्री गोकुल प्रसाद वैध के नाम से कर दिया गया है।

- ये खबर भी पढ़िए :- Desi Jugaad – स्प्लेंडर पर Jugaad से सवार हुए 7 लड़के
शहर का सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए सीमेंट रोड को व्यापारियों की सहमति से पेविंग टाइल से बनाया जाएगा। रोड का निर्माण कार्य जिला अध्यक्ष आदित्य बबल शुक्ला और कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध के अथक प्रयासों से यह सौगात व्यापारियों को दी गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, डॉ. मिश्रा, पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, दीपक श्रीवास्तव, कैलाश धोटे, पवन यादव, आभा श्रीवास्तव, कायम कावरे, ममता मालवी, पवन शर्मा, वरुण धोटे, क्षितिज शुक्ला, सागर करकरे, विनोद पवार मौजूद थे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bandar Aur Kutte Ka Video – बंदर ने जर्मन शेफर्ड से लड़ाया लाड़