Bandar Ka Video – न पानी का बोतल और न सेव, रिश्वतखोर बंदर ने चश्मे के बदले शख्स से मांगी फ्रूटी,

By
On:
Follow Us

Bandar Ka Video – न पानी का बोतल और न सेव, रिश्वतखोर बंदर ने चश्मे के बदले शख्स से मांगी फ्रूटी,

ये भी पढ़े – Bael Juice Benefit – गर्मिओ में पेट की ठंडक के लिए बेल का जूस पिने के 5 बड़े फायदे,

Bandar Ka Video – न पानी का बोतल और न सेव, रिश्वतखोर बंदर ने चश्मे के बदले शख्स से मांगी फ्रूटी, बंदर को उसकी शरारतों के लिए जाना जाता है. जानवरों में सबसे बड़ा शरारती कोई है तो वो बंदर ही है. आप अक्सर देखेंगे कि कभी वो किसी का चश्मा उड़ा लेते हैं तो कभी किसी का सामान हाथ से छीनकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं बंदर जिसे मर्जी उसे थप्पड़ भी रसीद करके भाग जाते हैं. इंसानों के साथ-साथ बाघ जैसे खूंखार जानवरों को छेड़ने से भी बंदर पीछे नहीं हटते हैं. फिलहाल बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शख्स का चालाकी को ध्वस्त करता नजर आ रहा है. फिर खुद ऐसी चालाकी दिखाता है कोई सोच नहीं सकता.

ये भी पढ़े – Desi Jugaad: ऑटो है या SCORPIO! शख्स ने किया ऐसा कमाल जिसे देख नहीं होगा आँखों पर यक़ीन

चश्मे के बदले बंदर ने मांगी फ्रूटी,

ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर किसी का चश्मा छीनकर छज्जे पर भाग जाता है. फिर क्या था शख्स परेशान होने लगा कि कहीं बंदर उसका चश्मा तोड़ ना दे. किसी की सलाह मिली तो शख्स ने बंदर को पानी का बोतल दिया मगर उसने उसे वापस लौटा दिया. शख्स ने दूसरी बार में उसे एक सेब दिया मगर इस बार भी बंदर ने उसे भाव नहीं दिया और सेब लौटा दिया. अंत में बंदर को शख्स ने एक फ्रूटी पकड़ाया जिस पर बंदर खुश हो गया. फ्रूटी मिलते ही उसने चश्मा शख्स को लौटा दिया और वहीं बैठकर स्वाद लेने लगा.

2 thoughts on “Bandar Ka Video – न पानी का बोतल और न सेव, रिश्वतखोर बंदर ने चश्मे के बदले शख्स से मांगी फ्रूटी,”

Comments are closed.