Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस समय काफी दुखी नज़र आ रहे हैं। पंत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द का इज़हार किया है। इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें सीरीज़ से बाहर होना पड़ा। चोटिल होने के कारण वह एशिया कप 2025 में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, उनके वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलने पर भी संदेह बना हुआ है।
क्यों दुखी हैं ऋषभ पंत?
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका चोटिल पैर साफ दिखाई दे रहा है। तस्वीर के साथ पंत ने लिखा – “और कितने दिन ऐसे ही रहना पड़ेगा?” साथ ही उन्होंने एक दुखी इमोजी भी लगाया। इस पोस्ट से साफ है कि पंत चोट से जल्दी उबरना चाहते हैं लेकिन उनका दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बल्लेबाज़ी करते समय क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी थी। इसके बाद पंत दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गए थे। हालत इतनी खराब थी कि उन्हें कार्ट पर बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और इसी वजह से वे आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए।
यह भी पढ़िए:VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और परफॉर्मेंस
कब होगी ऋषभ पंत की वापसी?
फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ऋषभ पंत कब मैदान पर वापसी करेंगे। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि पंत अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी शायद न खेल पाएं। टीम इंडिया और उनके फैन्स दोनों ही पंत की जल्दी रिकवरी और शानदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।