मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन में बोले अमनबीर सिंह बैंस
चिचोली। तहसील मुख्यालय पर शनिवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन जेएस स्कूल में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय सम्मेलन में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस, पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान पटवारी संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सावरकर के सेवानिवृत्ति उपरांत सम्मान किया गया और कलेक्टर द्वारा सेवानिवृत्ति के पश्चात सभी भुगतान तत्काल उसी दिन किया गया।
अपेक्षा से अधिक किए कार्य
पटवारी संघ जिला स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट का मूल विभाग राजस्व विभाग है। हमारा विभाग आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले रिस्पांस करता है। जिसका सारा दारोमदार हम सभी के ऊपर रहता। इसकी शुरुआत पटवारी से शुरू होती है और समाप्ति कलेक्टर पर होती है। राजस्व विभाग टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत सारे बदलाव आए राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत से उन बदलावों का कम समय की अवधि में अपेक्षा से अधिक कार्य किए हैं।
इनका किया सम्मान
जिला स्तरीय पटवारी सम्मेलन में पटवारी संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सावरकर के सेवानिवृत्ति पर उन्हें साल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर एवं सेवानिवृत्ति दिए जाने वाले भुगतान उसी दिन दिए गए। समस्त पटवारी संघ, कोटवार संघ चिचोली पटवारी संघ द्वारा जिला कलेक्टर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेवानिवृत्त पटवारी अनिल सावरकर को शिक्षक संघ कोटवार संघ पटवारी संघ की ओर से शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया एवं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अंजू नरोलिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, पटवारी संघ के हरदा जिला के अध्यक्ष अनुराग कलोनिया, बैतूल तहसीलदार प्रभात मिश्रा, चिचोली तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत, प्रांतीय उपाध्यक्ष केशवकांत कोषे, जिला अध्यक्ष जितेंद्र पवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव गंगारे सहित जिला स्तरीय सम्मेलन में मौजूद रहे।