सीहोर में एक व्यक्ति ने नाग को पीट-पीटकर मार डाला। इसके 15 घंटे बाद नागिन ने उसके 12 साल के बेटे को डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई।
मामला बुदनी तहसील के जोशीपुर गांव का है। पेशे से मजदूर किशोरी लाल के घर नवरात्रि के जवारे रखे हुए हैं। उसे गुरुवार सुबह 9 बजे घर के पास एक नाग दिखाई दिया, जिसे किशोरी ने मारकर जंगल में फेंक दिया। रात 2 बजे नागिन ने घर में सो रहे उसके बेटे रोहित को डस लिया।

गांववालों ने नागिन को मार डाला
गांववालों ने रात में ही नागिन को खोजकर मार डाला। बच्चे की पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्नेक बाइट बताई गई है। उसका पूरा शरीर और नाखून नीले पड़ गए थे।
Recent Comments