Ret Khadan Tender Betul – बहुप्रीतिक्षित रेत खदानों का हुआ टैंडर, हैदराबाद की फर्म की सबसे बड़ी रही निविदा

By
On:
Follow Us

बैतूल – Ret Khadan Tender Betul – पिछले लंबे समय से जिले में रेत खदानों को लेकर मामला विवादों में पड़ा हुआ था। और इसके चलते जिले में रेत पहले छिंदवाड़ा जिले और बाद में हरदा जिले से आ रही थी। और रेत की कीमतें इतनी अधिक हो गई थीं कि सभी सरकारी-गैर सरकारी काम लगभग बंद हो गए थे।

Ret Khadan Tender Betul – बहुप्रीतिक्षित रेत खदानों का हुआ टैंडर

मिली जानकारी के अनुसार आज रेत के टैंडर हुए इसमें नेशनल एनर्जी ट्रेडिंग एण्ड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की सबसे अधिक बोली सामने आई है जिसमें इस कंपनी 53 करोड़ 11 लाख 95 हजार 424 रुपए, 20 पैसे लगाई थी। बताया जा रहा है कि यह तेलगांना राज्य की कंपनी है और अभी सीहोर जिले की रेत का ठेका इतने पास है।

Ret Khadan Tender Betul – बहुप्रीतिक्षित रेत खदानों का हुआ टैंडर

दूसरा टैंडर धनलक्ष्मी का रहा जिन्होंने 38 करोड़, 7 लाख, 11 हजार 300 रुपए भरे थे। इसी तरह तीसरी सर्वाधिक बोली वाली रश्मि सिंह मलहोत्रा रही जिनमा 33 करोड़, 52 लाख, 11 हजार 111 रुपए बोली रही। धन लक्ष्मी कंपनी होशंगाबाद की बताई जा रही है। इस कंपनी के पीछे होशंगाबाद के दिग्गज राजनेताओं का हाथ बताया जा रहा है। पूर्व में बैतूल में रेत डंप करने का काम भी इसी धनलक्ष्मी ने लिया था।

Leave a Comment