36 से 38 रुपए प्रति घनफीट किए जाने पर बनी सहमति
Ret Ke Dam Honge Kam – बैतूल – जिले वासियों को सस्ती रेत मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में कलेक्टर के प्रयासों के बाद ठेकेदार द्वारा 36 से 38 रुपए प्रति घन मीटर रेत बेचने पर तैयार हो गया है जिससे अब आम जनता को रेत के मामले में बड़ी राहत मिलेगी। पहले रेत के दाम 45 रुपए प्रति घन फीट रखे गए थे जिससे जनता को 400 फीट का एक डंपर 25 हजार रुपए में बिक रहा था। अब यही रेत सस्ते दामों में उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्षद्वय ने किया था विरोध | Ret Ke Dam Honge Kam
रेत के बढ़ते दामों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सुनील गुड्डू शर्मा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत वागद्रे द्वारा लगातार इस मामले को उठाते हुए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से मुलाकात कर रेत के दामों को कम कराने के लिए प्रयास किया जा रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात भी की थी। इसके अलावा श्री शर्मा द्वारा धरना देने की घोषणा भी की गई थी।
Also Read –Ajab Gajab Parmpara – परंपरा ऐसी की पिता अपनी बेटी से कर लेता है शादी, जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान
कलेक्टर के प्रयासों से कम हुए दाम | Ret Ke Dam Honge Kam
इसके बाद कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक बीके नागवंशी को ठेका कंपनी के प्रबंधन से चर्चा करने के निर्देश दिए। नागवंशी ने रेत के दाम को लेकर ठेका कंपनी से चर्चा की। कंपनी के द्वारा बैठक करने के बाद गुवाड़ी के पास भंडारण कर रखी गई रेत के दाम 36 रूपये तय किए।
इसके अलावा ढोढरामोहाड़ के पास भंडारित रेत के दाम 38 रूपये घन फीट तय कर दिए हैं। दाम कम होने की वजह से लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
Also Read – Optical Illusion Challenge – इस पेंटिंग में ढूंढ कर दिखाएं बिल्ली, और बन जाए जीनियस
सोमवार तक शुरू होंगी खदानें | Ret Ke Dam Honge Kam
खनिज निरीक्षक बीके नागवंशी ने बताया कि 47 रेत खदानों का ठेका हासिल करने वाली कंपनी को भी जल्द खनन की अनुमति मिल जाएगी। पांच रेत खदानों की अनुमति के लिए शासन को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उम्मीद है कि सोमवार तक पांच खदानों की अनुमति मिल जाएगी।
इससे खनन प्रारंभ हो जाएगा और आसानी से लोगों को रेत उपलब्ध होगी। हमारा प्रयास है कि एक माह में कम से कम 30 खदानों की प्रक्रिया, अनुमति प्राप्त कर खनन प्रारंभ करा दिया जाए।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.