Resignation Viral News – अयोध्या जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो शख्स ने छोड़ दी नौकरी,
ये भी पढ़े – Class Ka Video – बिच क्लासरूम गर्लफ्रेंड को फोन करना पड़ा भारी, देख टीचर ने कर दी पिटाई,
Resignation Viral News – अयोध्या जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो शख्स ने छोड़ दी नौकरी, भारतीयों और राम भक्तों के लंबे इंतजार के बाद उनका सपना पूरा हुआ और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। राम मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हुआ और 22 जनवरी 2024 को गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई। भारत ही नहीं बल्कि दूसरे कई देशों के लोग भी अलग-अलग माध्यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। मगर एक शख्स जो यहां जाकर इस पल को अपनी आंखों से देखना चाहता था, उसे उसके बॉस ने छुट्टी नहीं दी। शख्स ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी यह बात शेयर की, जो अब खूब वायरल हो रहा है।
Bro I quit my job today. My company GM is Muslim, He denied my leave for 22 Jan. https://t.co/9PXyEjChHQ
— Gagan Tiwari 🇮🇳 (@TuHaiNa) January 21, 2024
ये भी पढ़े – Kheti Kisani Tips – जानिए शीतलहर से अपनी फसलों को नुकसान होने से कैसे बचाये,
छुट्टी नहीं मिली तो शख्स ने छोड़ दी नौकरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर @desimojito नाम के अकाउंट से 21 जनवरी को एक पोस्ट शेयर किया गया था। इस पोस्ट में यूजर ने बताया था, ‘मैंने अपनी छुट्टियाँ बीच में ही ख़त्म कर दी और कल ‘न्यू इंडिया’ देखने के लिए 16 घंटे की उड़ान भरी। भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा दिन।’ इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए गगन तिवारी नाम के शख्स ने अपने हैंडल (@TuHaiNa) से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई मैंने आज अपनी नौकरी छोड़ दी। मेरी कंपनी का GM मुस्लिम हैं, उसने 22 जनवरी के लिए मुझे छुट्टी देने से मना कर दिया।’ गगन ने यह पोस्ट 22 जनवरी को शेयर किया था, जो काफी वायरल हो रहा है।