Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Remove illegal loudspeakers: जिले के 43 स्थानों पर लगे 66 अवैधानिक लाउड स्पीकर हटाए

By
On:

Remove illegal loudspeakers: रतलाम जिले में एक बार फिर सीएम डॉ. मोहन के आदेश के तहत 43 स्थानों पर लगे 66 अवैध लाउड स्पीकर हटाए गए। इस कार्रवाई को एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अंजाम दिया गया, जिसमें जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध लाउड स्पीकरों को हटाने के निर्देश दिए गए थे। एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में गठित टीमों ने रतलाम शहर और जिले के अन्य हिस्सों से ये अवैध लाउड स्पीकर हटाए।पिछले 4 महीनों में भी जिले भर के 711 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए गए थे, जबकि 125 स्थानों पर साउंड को कम करवाया गया था। अब फिर से इस तरह की कार्रवाई की गई है। एसपी के अनुसार, अवैध लाउड स्पीकर हटाने की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

हटाए गए लाउड स्पीकरों के स्थान:

रतलाम शहर (पुलिस थाना माणचौक क्षेत्र): 5

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र: 2

औद्योगिक क्षेत्र: 7नामली: 2

जावरा शहर: 5

औद्योगिक क्षेत्र जावरा: 2

कालूखेड़ा: 2

बड़ावदा: 2

आलोट: 2

ताल: 33

Betul News: Sorry पापा मैं हार गई,Love you papa लिख कर लाडली झूल गई फांसी पर

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News