Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इन यूजर्स पसंद आएगा सुपर फ़ास्ट 5g स्पीड वाला Realme narzo 60x 5G, ये खूबियां हैं बेहद खास,

By
On:

Realme narzo 60x 5G – एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो realme narzo 60x 5G को खरीद सकते हैं। आज रियलमी के इस न्यूली लॉन्च्ड फोन realme narzo 60x 5G की Flash Sale होने जा रही है। फोन की पहली सेल ग्राहकों के लिए आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ है। दो स्टोरेज वेरिएंट में लाए गए रियलमी के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल होने जा रही है। ऐसे में यह फोन अपनी खूबियों से किन यूजर्स को भाने वाला है, इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – Bachhon Ka Jugaad – कीचड़ में ही बच्चों ने बना ली स्लाइड 

Realme narzo 60x 5G की ये खूबियां हैं बेहद खास

realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए एक अच्छी डील हो सकती है जो फोटोग्राफी का शौक रखते हैं। रियलमी के स्मार्टफोन को Next-Gen Street Photography Mode के साथ लाया गया है। इस मोड में यूजर्स को तीन नए फिल्टर्स मिलते हैं-

Cinematic
Tranquil
Crisp

यह भी पढ़े – रॉयल Enfield हंटर और 350 Meteor में जमीन आसमान वाला अंतर जान के हो जाओगे हैरान

गेमिंग और मल्टीटास्किंग

realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन को डायनैमिक रैम के साथ लाया गया है। फोन में DRE टेक्नोलॉजी के साथ 6GB बिल्ट-इन रैम और 6GB डायनैमिक रैम दी जाती है।

यानी गेमर्स के लिए यह फोन एक अच्छी डील हो सकता है। इसी के साथ डायनैमिक रैम की सुविधा स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग करने वाले यूजर के लिए सुविधा हो सकती है। हालांकि, realme narzo 60x 5G के बेस वेरिएंट (4GB+128GB) में डायनैमिक रैम की सुविधा नहीं मिलती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “इन यूजर्स पसंद आएगा सुपर फ़ास्ट 5g स्पीड वाला Realme narzo 60x 5G, ये खूबियां हैं बेहद खास,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News