Realme 10 4G दमदार फीचर्स के साथ कम कीमत में हो रहा लांच, 30 घंटे का बैटरी बैकअप और 16MP कैमरा,

By
On:
Follow Us

Realme 10 4G: सोमवार को भारत में यह फोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी 33W SUPERVOOC charging को सपोर्ट करता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि आप फोन 28 मिनट में ही 50 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाता है। कम्पनी के मुताबिक यह 7.95mm ultra slim और 178g ultra lightweight body फोन है। आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत और खासियत क्या है?

क्या है Realme 10 4G की खासियत?

यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-inch AMOLED panel के साथ आता है। इस फोन में dual rear camera setup है जिसमें 50MP AI primary sensor और एक 2MP B&W sensor है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा खरीदा गया है। साथ ही video, night mode, panoramic view, expert timelapse, portrait mode, HDR, ultra macro, AI beauty, समेत कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े – Amazon Big Discount Sale: 8 हज़ार से भी कम में मिल रहा है लैपटॉप, जानिए कैसे करे आर्डर,

वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो 33W SuperVOOC charging वाला 5,000mAh battery दी गई है। यह फोन 30 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। यह स्मार्टफोन 4GB RAM 64GB ROM और 8GB RAM 128GB ROM के साथ उपलब्ध है।

क्या है Realme 10 4G की कीमत?

इस फोन के 4GB RAM 64GB ROM की कीमत 12,999 और 8GB RAM 128GB ROM की कीमत 16,999 रुपए है। यह Clash White और Rush Black, दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Flipkart पर इस फोन पर 15 जनवरी से शुरू हो जायेगा सेल।

Realme 10 4G दमदार फीचर्स के साथ कम कीमत में हो रहा लांच, 30 घंटे का बैटरी बैकअप और 16MP कैमरा,

Leave a Comment