Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राम नवमी पर रवि पुष्य योग का बना दुर्लभ संयोग, ये 4 उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि

By
On:

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन विधि विधान के साथ भगवान राम की पूजा अर्चना करने सुख, सौभाग्य, ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि होती है और धन धान्य की कभी कमी नहीं होती. राम नवमी पर इस बार रवि पुष्य योग समेत सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग समेत कई शुभ योग भी बन रहे है, जो इस दिन को और भी खास बना रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में राम नवमी का महत्व बताते हुए कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों के करने से भगवान श्रीराम का आशीर्वाद मिलता है और सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं राम नवमी 2025 के दिन किए जाने वाले विशेष उपाय के बारे में…

इस उपाय से मनोकामना होगी पूरी
राम नवमी का व्रत रखें और रामचरितमानस, बालकांड, सुंदरकांड या रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें. दोपहर के समय भगवान राम के मंत्र और भजन का गायन भी करें. साथ ही गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान अवश्य करें. ऐसा करने से भगवान राम की कृपा प्राप्त होगी और मनोकामना भी पूरी होगी.

इस उपाय से सभी दोष होंगे दूर
राम नवमी के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर ‘राम’ नाम शब्द लिखें. या तो इन तुलसी के 108 पत्तों की माला बना लें या फिर भगवान राम को ऐसे ही अर्पित करें. साथ ही एक कटोरी में गंगा जल ले लें और राम रक्षा मंत्र ॐ श्री ह्रीं क्लीं रामचंद्राय श्रीं नमः का 108 बार जप करके घर के कोने कोने में जल का छिड़काव करें. ऐसा करने से वास्तु दोष, तंत्र बाधा समेत सभी तरह के दोष दूर होते हैं.

इस उपाय से सभी परेशानियां होंगी दूर
परेशानी साथ नहीं छोड़ रही है या फिर बने बनाए कार्य बिगड़ रहे हैं तो राम नवमी के दिन भगवान राम के आगे तीन बार ‘श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन…’ का गान करें. अगर संभव हो तो इसका जप हर दिन तीन बार करें. ऐसा करने से सभी तरह के परेशानी दूर होगी और भगवान राम की कृपा भी बनी रहेगी.

इस उपाय से वैवाहिक जीवन होगा सुखमय
वैवाहिक जीवन में परेशानी चल रही है तो राम नवमी की रात खीर बना लें और उस खीर को चंद्रमा की रोशनी में एक घंटे तक रख दें. इसके बाद पति-पत्नी दोनों साथ मिलकर खीर खाएं. ऐसा करने से दूरियां खत्म हो जाती हैं और प्रेम बढ़ता है. साथ ही वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है और आपसी समझ भी मजबूत होती है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News