Ranveer Singh Dance Video : चप्पल की जगह जूता निकाल कर श्रीवल्ली गाने का किया स्टेप, वीडियो वायरल  

By
On:
Follow Us

Ranveer Singh Dance Videoएक्टर रणवीर सिंह को आज हर कोई जानता है उनकी हर फिल्म के लोग दीवाने हैं एक्शन हो स्टंट हो या फिर कॉमेडी या रोमांस सभी में रणवीर अपना रोल बखूबी निभाते है और रणवीर सिंह काफी मजाकिया अंदाज के है उन्हें जब जहाँ मौका मिलता है तो वो मौज मस्ती के लिए एक दम रेडी हो जाते है।  इन दिनों सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की वे सुपरहिट साउथ फिल्म पुष्पा के हिट सांग श्रीवल्ली की हुक स्टेप कर रहे है अब गाने में तो अल्लू अर्जुन ने चप्पल निकाली थी लेकिन रणवीर सिंह को जूता निकालना पड़ा। ये वीडियो SIIMA अवार्ड्स का बताया जा रहा है। 

वायरल हो रहा रणवीर का डांस 

SIIMA अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह के अलावा और भी कई सेलेब्स नजर आए लेकिन रणवीर ने अपनी मस्ती से शो को खास बना दिया अब इस शो की कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिनमें से एक में रणवीर श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप पर कर रहे हैं. वीडियो में वो काफी हद तक अल्लू अर्जुन के स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं लेकिन मजा तब दुगना हो गया जब रणवीर ने नाचते-नाचते जूता भी निकाल दिया. गाने में अल्लू अर्जुन अपनी चप्पल निकालते हैं लेकिन यहां रणवीर ने जूता निकालकर उनके अंदाज को बखूबी कॉपी किया. 

रणवीर का छाया जादू 

रणवीर सिंह की फैन फोलोइंग तो कमाल है ही. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक रणवीर के फैंस मौजूद है. लिहाजा जब इस शो में रणवीर पहुंचे तो यहां भीड़ उनसे मिलने के लिए बेकाबू हो गई. लोग रणवीर की एक झलक पाने और उनके साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए धक्का-मुक्की तक करने लगे. बस इसी दौरान किसी का हाथ सीधा रणवीर के चेहरे पर जा लगा…जिसे रणवीर कुछ समय के लिए नाराज भी हो गए थे लेकिन फिर तुरंत ही उन्होंने अपना मूड अच्छा कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है.  

Source – Internet 

Leave a Comment