Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रानी चटर्जी ने देसी लुक में ढहाया कहर शेयर की तस्वीरें।

By
On:

रानी चटर्जी ने देसी लुक में ढहाया कहर शेयर की तस्वीरें।

रानी चटर्जी ने देसी लुक में ढहाया कहर शेयर की तस्वीरें। फोटो में रानी चटर्जी को टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) के साथ देखा जा सकता है जिसमें वे देसी अवतार में हैं.

इन पिक्चर्स के जरिए रानी चटर्जी ने दीपशिखा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

मालूम हो कि बीते दिन यानी 20 अगस्त को दीपशिखा का 45वां जन्मदिन था.

रानी ने अपनी दोस्त के लिए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी खूबसूरत दोस्त, I love you …हम प्रोड्यूसर और एक्टर के तौर पर मिले थे. पर जब दो पागल लोग मिलते हैं, तब वहां अच्छी वाली दोस्ती है…God Bless You.. आपको हर वो चीज मिले जो आपके लिए बेहतरीन हो.

रानी हमेशा ही ऐसी पिक्स शेयर करती हैं जिन पर फैंस का ध्यान जाना लाजिमी है. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘चलो कयामत ढाई जाए जाने वाले को थोड़ा और जलया जाए

फोटो उनकी आने वाली फिल्म के सेट पर क्लिक की गई है जिसमें रानी बहुत आक्रर्षक लग रही हैं.

बता दें कि रानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगा और गीता की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें वे एक पुलिस अफसर की भूमिका में होंगी.

गंगा और गीता’ में रानी अभिनेता प्रेम सिंह के साथ नजर आएंगी, जो उनके साथ देखी जा सकती हैं. 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “रानी चटर्जी ने देसी लुक में ढहाया कहर शेयर की तस्वीरें।”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News