Viral Video – 20 किलोग्राम Parle-G बिस्कुट से बनाया ‘राम मंदिर’, तारीफ के साथ लोगो ने दी सलाह,
ये भी पढ़े – Railway Recruitment 2024 – रेलवे पुलिस फोर्स में निकली बंपर भर्ती, जाने कब शुरू होंगे आवेदन,
Parle-G Viral Video – आजकल अयोध्या और राम मंदिर ये दो शब्द हर किसी के जुबान से सुनने को मिल जाएगा। आप जहां देखेंगे वहां इसी विषय पर चर्चा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इसी टॉपिक से भरा हुआ है। सभी राम भक्तों को 22 जनवरी का इंतजार है जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित होगी। इसी बीच एक शख्स ने अपने टैलेंट सभी राम भक्तों का दिल जीत लिया है। उसने बिस्किट से कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखने के बाद आप भी भौचक्के रह जाएंगे।
ये भी पढ़े – मात्र 45,000 रूपये की कीमत में आज ही अपने नाम करे Royal Enfield Classic 350, जानिए कैसे,
राम मंदिर की बनाई रेप्लिका
सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप शख्स का शानदार टैलेंट देख सकते हैं। वीडियो में शख्स ने पार्ले-जी बिस्किट से कुछ ऐसा कमाल करके दिखाया है, जिसकी किसी उम्मीद नहीं थी। बंदे ने पार्ले जी बिस्किट से राम मंदिर की रेप्लिका बनाई है। इस रेप्लिका को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया क्योंकि शख्स ने राम मंदिर की हुबहू नक्ल बनाई कर दिखाई।