Railway RPF – ट्रेनों में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं और घटनाओं को लेकर आरपीएफ की जिम्मेदारी तय होना चाहिए। आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर आगजनी घटना से सवालिया निशान उठने लगे हैं। आरपीएफ हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी से बचता है। यह शिकायत अभिषेक मांडीकर ने जीएम मुम्बई को करते हुए उल्लेख किया है कि आरपीएफ ने अपने किसी सिपाही को ड्यूटी पर लगाया था या नहीं और लगाया तो सामने रहकर गाड़ी को यार्ड में लगाने से पहले गेट-खिड़की बंद करने की कार्यवाही की थी या नहीं।

Railway RPF – ट्रेन में आग पर आरपीएफ की तय की जाए जिम्मेदारी
रेल्वे के संपत्ति की सुरक्षा करना आर.पी.एफ. का दायित्व होता है। बैतूल में आगजनी से रेल्वे को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचा है इसका जिम्मेदार कौन? आरपीएफ की जवाबदारी तय हो सकती है। बैतूल स्टेशन पर अवैध वेण्डर कई तरह के अपराध कर रहे हैं चाहे वह महिला की सुरक्षा की बात हो या अन्य यात्रियों की बैतूल स्टेशन अपराधों के मामले में हाटस्पाट बना हुआ है पर यहां पर असामाजिक तत्वों में खौफ नहीं बचा और अवैध वेण्डर के हौसले बुलंद हो रहे हैं और यात्रियों की जान के साथ खुलमखुल्ला खिलवाड़ हो रहा है।