Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Railway Bharti 2024 – रेलवे में लोको पायलट की नौकरी पाने का सुनहरा मौका 

By
On:

यहाँ जाने योग्यता और आवेदन करने की प्रक्रिया 

Railway Bharti 2024भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज, 20 जनवरी 2024 से सहायक लोको पायलट (एएलपी) के पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2024 है।

5696 पदों पर भर्ती | Railway Bharti 2024 

रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट के कुल 5696 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं। इन पदों के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट या अन्य माध्यमों से आवेदन नहीं किए जा सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 10वीं पास होना अनिवार्य है, और साथ ही संबंधित ब्रांच में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी होना चाहिए। इसके अलावा, उम्र को 1 जुलाई 2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच में होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क | Railway Bharti 2024 

एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि इन श्रेणियों के अलावा सभी अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
डाक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क जमा करें.

चयन प्रक्रिया | Railway Bharti 2024 

चयन प्रक्रिया को कुल 5 चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी 1), दूसरे चरण में (सीबीटी 2), कंप्यूटर-आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी), तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन (डीवी), और चौथे चरण में मेडिकल परीक्षा (एमई) शामिल हैं। परीक्षा का पैटर्न आधिकृत हो चुका है और अभ्यर्थी विवरण के लिए जारी भर्ती विज्ञापन की जाँच कर सकते हैं।

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News