जन शिक्षा केंद्र के 40 बच्चों ने लिया भाग
बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में विकासखंड स्तरीय प्रश्न मंच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड बैतूल के 10 जनशिक्षा केंद्र के 40 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की लिखित परीक्षा के बाद 10 चयनित बच्चों में मौखिक पास राउंड, ऑडियो वीडियो राउंड, रैपिड फायर राउंड, के बाद चयनित प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य 37 बच्चों को सहभागिता हेतु प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बैतूल श्रीमती ज्योति पहलादी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल संतोषराव झरबड़े एवं प्रश्न मंच क्विज प्रभारी श्रीमती अभिलाषा बाथरी, लेखापाल भीम राव गायकवाड़, शिक्षक पुष्पराज भारती ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विजेता छात्राओं को बधाइयां दी एवं प्रतिभागी छात्रों के साथ शिक्षक उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय प्रतियोतिगता के लिए हुआ चयन
इसमें प्रथम स्थान पर टीम हिमांशु बर्डे माध्यमिक शाला जीन, कपिल उइके माध्यमिक शाला केलापुर, द्वितीय स्थान पर टीम सेविका सोनी माध्यमिक शाला सुरगांव, हिमांशु पाटनकर माध्यमिक शाला सांवगा रही। 25 अप्रैल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी शिक्षक जन शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाइयां एवं अग्रिम शुभकामनाएं दी।