Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Power Cut | शहर में 5 अप्रैल तक चलेंगे विद्युत मेंटेनेंस कार्य, ये इलाके रहेंगे प्रभावित 

By
On:

ये है 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक का शेड्यूल 

Power Cut – बैतूल – मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल जोन 02 के प्रबंधक शहर ने बताया 3 अप्रैल को 11 केव्ही सदर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एमपीईबी कॉलोनी, अग्रिहात्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडीकेट बैंक, एसबीआई बैक, गेंदा चौक, ब्रम्हकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाउन, विनायक रेसीडेंसी, बसंत पेट्रोल पंप, गाड़ाघाट रोड, सोनाहिल कॉलोनी में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

11 केव्ही टिकारी में बिजली कटौती 4 अप्रैल को | Power Cut

टिकारी के 11 केव्ही फीडर में 4 अप्रैल को मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित है। मेंटेनेंस कार्य के चलते गुरुवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बच्चा जेल, प्रताप वार्ड, महावीर वार्ड, अखाड़ा चौक, जेरी चौक, गाराघाट पंप, पटने आ चक्की, नागदेव मंदिर टिकारी, ईशाई चौक, नर्स ट्रेनिंग स्कूल, कृष्णापुरा ठाकरे की चाल, मोती वार्ड, डॉ.कसेरा, गोठी कॉलोनी, फांसी खदान से दादावाड़ी, डॉ.पाडी गौठाना नाका, शारदा नगर, वैष्णवी नगर, गंगोत्री कॉलोनी, कमानी गेट, थाना चौक, मांग मोहल्ला, दुर्गा वार्ड, गूड़ बाजार, गांधी चौक, साईं मंदिर टिकारी में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

इटारसी रोड क्षेत्र में विद्युत कटौती 5 अप्रैल को | Power Cut

5 अप्रैल दिन शुक्रवार को इटारसी रोड 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य चलते प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक फॉरेस्ट नाका, बालाजी विहार, गाड़ाघाट, इटारसी रोड, चक्कर रोड, अनुराग टेन्ट हाऊस, सरस्वती स्कूल, बसंत पेट्रोल पंप, बीईडी  कॉलेज क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इसी प्रकार 6 अप्रैल दिन शनिवार को 33 केव्ही टिकारी टाऊन में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य चलते 33/11केव्ही हमलापुर एवं टिकारी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केव्ही फीडर प्रभावित रहेगी। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News