एसपी ने जुलाई में किए तबादलों को किया निरस्त, एसआई, एएसआई, कॉन्स्टेबल की पदस्थापना बदली
Posting News – बैतूल – गत माह एसपी निश्चल झारिया ने गंज थाना टीआई रविकांत डहेरिया का मुलताई और मुलताई टीआई राजेश सातनकर का गंज थानांतरण किया था। इसके अलावा विष्णुप्रसाद मौर्य को आठनेर टीआई बनाया गया था। लेकिन सभी टीआई के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। जबकि 35 से ज्यादा एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के थाने बदल दिए है। रविवार को हुई पांचों विधायकों की बैठक के बाद यह बदलाव किया गया है।
बबीता उइके बनी आठनेर थाना प्रभारी | Posting News
- ये खबर भी पढ़िए :- Swan Ka Video : बच्चों को सुरक्षित रखने कैसे एक हंस ने पंखों को फैला कर बनाया आशियाना
जानकारी के अनुसार बैतूल गंज में तैनात टीआई रविकांत डहरिया का 16 जुलाई को किया गया मुलताई तबादला निरस्त कर दिया गया है, जबकि राजेश सातनकर का भी ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया है। आठनेर टीआई बनाए गए विष्णु प्रसाद मौर्य को भी वापस लाइन भेज दिया गया है। जबकि बबिता उईके को महिला थाना से आठनेर का थाना प्रभारी बना दिया गया है।
इनके भी हुए तबादले | Posting News
इसके अलावा एसआई उत्तम मस्तकार को बैतूल बाजरंसे दुनावा चौकी प्रभारी, दिलीप यादव की बैतूल गंज से भीमपुर चौकी प्रभारी, संतोष सिंह नागवे को कंट्रोल रूम से दामजीपूरा, नीरज खरे को दुनावा चौकी से मुलताई थाना, बलराम यादव को भीमपुर से आमला, नरेंद्र उइके को कंट्रोल रूम से आमला, भनुप्रताप बुंदेला को कोतवाली से मुल्ताई, पंचम यूके को डीएसबी से कोतवाली, दयाशंकर पथरिया को कोतवाली से शाहपुर, वाहिद खान को आमला से कोतवाली, कन्हैया लाल गंजाम को पुलिस लाइन से सारणी, रणधीर सिंह राजपूत को डीसीबी से गंज थाना, रामस्वरूप रघुवंशी डीसीआरबी से बैतूल बाजार, विनोद मालवीय को डीएसबी से मुलताई, मुजफ्फर हुसैन को मोहदा से चिचोली भेज दिया गया है। इसके अलावा भी कई एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का तबादला कर दिया गया है।