कंपनी ने किसानों को करोड़पति बनने के दिखाए सपने
- Poly House: खंडवा में पॉली हाउस बनाने का लालच देकर एक कंपनी ने किसानों से लाखों रुपये की ठगी की है। कंपनी, जिसका नाम “फार्मर फर्स्ट चॉइस” बताया जा रहा है, ने किसानों को सस्ती दरों पर फलदार पौधे देकर भरोसा जीता और इसके बाद पॉली हाउस में सब्सिडी और मुनाफे का लालच दिखाया। किसानों से सिक्योरिटी अमाउंट के नाम पर किसी से 1.75 लाख तो किसी से 3 लाख रुपये जमा कराए गए। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने किसानों से पैसे लेने के बाद अपने फोन बंद कर दिए और फरार हो गए।पुलिस ने अब तक 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। किसानों ने विदिशा के आईडीबीआई बैंक में पैसा जमा किया था और 4 सितंबर को आखिरी किस्त के तौर पर 60-60 हजार रुपये कैश में वसूले गए। अगले ही दिन, 5 सितंबर से सभी कंपनी के लोगों के फोन बंद हो गए। पुलिस कोतवाली थाने में 15 किसानों की शिकायत पर अब तक 27 लाख 41 हजार रुपये का हिसाब बनाया गया है, जबकि ठगी का शिकार और भी किसान हुए हैं।एसपी मनोज कुमार राय ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है। बैंक खातों से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने 21 सितंबर को कंपनी के सुपरवाइजर और दो बैंक अधिकारियों सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।कंपनी ने किसानों को करोड़पति बनने के सपने दिखाए, यह दावा किया कि पॉली हाउस के लिए 50 बाय 60 स्क्वायर फीट की जगह किराए पर दी जाए, जिसके बदले में उन्हें अच्छा मुनाफा और अन्य सुविधाएं जैसे मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। किसानों से सिक्योरिटी अमाउंट के नाम पर पैसे वसूले गए और बाद में चेक भी दिए गए, ताकि किसानों को भरोसा हो जाए। लेकिन जैसे ही किसानों ने पैसा दिया, कंपनी के लोग दफ्तर बंद करके भाग निकले।कई किसानों ने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर पैसे दिए और कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार हो गए।
Betul News: अहाते में तब्दील हो रही ऑडिटोरियम की दुकानें
- source internet