Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यूपी मंत्री की बयानबाज़ी से सियासत गरम,म मता और केजरीवाल पर तीखे शब्दबाण

By
On:

उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम ताड़का की तरह ममता बनर्जी को खत्म कर देंगे. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी विवादित टिप्पणी की. रघुराज सिंह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के रावण बन गए थे. अब दिल्ली का रावण खत्म हो गया है.

ममता बनर्जी और केजरीवाल पर बोलते हुए रघुराज सिंह ने कहा, ‘ऐसे लोग मुगल काल में भी गद्दार थे और अब जब हम सत्ता में हैं, तब भी वे गद्दार हैं. ममता बनर्जी खुद को हिंदू कहती हैं, लेकिन कभी किसी हिंदू मंदिर में पूजा करने नहीं गईं. हमारे लोगों ने दिल्ली के रावण का नाश किया है. केजरीवाल दिल्ली के रावण बन गए थे. उन्होंने कहा था कि मैं ही दिल्ली का सीएम बनूंगा, इसलिए दिल्ली का रावण अब खत्म हो गया है. अब ताड़का (रामायण में खलनायक) को मारना है. इसलिए हम ताड़का की तरह ममता बनर्जी को खत्म कर देंगे. हम उन्हें चुनावों में हराएंगे.’

पहले भी दिया था विवादित बयान
रघुराज सिंह वहीं नेता हैं जिन्होंने होली पर विवादित बयान दिया था. अलीगढ़ के रघुराज सिंह ने कहा था कि होली पर सफेद टोपी वाले घर से बाहर तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान जुमे की नमाज और होली त्योहार एकसाथ पड़ रहे हैं.

रघुराज सिंह उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में राज्य श्रम एवं रोजगार मंत्री हैं. उन्होंने कहा था कि मैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा. यहां पर मंदिर बनने के बाद मैं पहली ईंट रखूंगा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News