Political Talk – मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर 230 में से 229 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन आमला को होल्ड पर रखा है। चर्चा तो यही है कि प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे के नौकरी से इस्तीफे के इंतजार में यह सीट खाली रखी गई है। चर्चा है कि इस सीट से कांग्रेस के अन्य दावेदार भी निशा बांगरे के इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं। वे चुप इसलिए हैं कि यदि निशा बांगरे का इस्तीफा नामांकन की तारीख तक स्वीकार नहीं हुआ तो उनमें से किसी एक की लाटरी खुलेगी।
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wali Bus – शख्स ने ट्रैक्टर में ही फिट कर दी बस
राजनैतिक गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि यदि निशा बांगरे कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार हो गई तो उसी दिन अन्य दावेदारों में एक पार्टी से विद्रोह कर सकता है। कांग्रेस में यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस के जिले के दो दिग्गजों के गुट में से एक गुट निशा बांगरे के चुनाव लडऩे को लेकर विरोध में है क्योंकि इस गुट से एकमात्र दावेदार 2018 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट से हारे मनोज मालवे हैं।
वहीं चर्चा यह भी हो रही है कि जिले में कांग्रेस का दूसरा गुट अप्रत्यक्ष रूप से निशा बांगरे के साथ है। और इस दूसरे गुट को सिर्फ निशा बांगरे की आमला से उम्मीदवारी में रूचि है। चर्चा तो यह भी है कि अभी तक कांग्रेस की सूची में जिले की घोषित चार में से दो सीट मुलताई और घोड़ाडोंगरी एक गुट को बैतूल और भैंसदेही तो दूसरे गुट को मिलना माना जा रहा है। अब आमला में जिस गुट के समर्थक को टिकट मिलेगी टिकट वितरण में उस गुट का पलड़ा भारी हो जाएगा।
- ये खबर भी पढ़िए : – Desi Jugaad – नल का प्रेशर बढ़ाने शख्स ने लगाया इंजीनियर दिमाग