पुलिस लाइन में मनाया गया होली मिलन समारोह
Police Ki Holi – बैतूल – होली पर्व पर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस ने धुरेंडी के दूसरे दिन मंगलवार को होली पर्व मनाया। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन और जिले के अन्य थानों में पुलिस कर्मियों ने जमकर रंग खेला।
- ये खबर भी पढ़िए :- Political News | कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे डैमेज कंट्रोल के प्रयास
पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में एसपी निश्चल झारिया, एएसपी कमला जोशी, बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते, कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया, गंज टीआई रविकांत डहेरिया सहित पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग खेला। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया और उनके आग्रह पर एसपी निश्चल झारिया भी उनके साथ झूमते हुए नजर आए। होली पर्व को लेकर एसपी श्री झारिया का कहना है कि होली दहन और धुरेंडी को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस कर्मियों ने भी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की और होली का पर्व शांति और सौहृार्द पूर्वक मनाया गया। इस दौरान कहीं कोई घटना भी घटित नहीं हुई। आज पुलिसकर्मियों ने होली पर्व को धूमधाम से मनाया और सभी को शुभकामनाएं दी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Ajgar Ka Video | शिकार की तलाश में पेड़ पर चढ़ता नजर आया विशालकाय सांप