Police : बैतूल में रहे सबइंस्पेक्टर पर ग्वालियर में अप्राकृतिक सेक्स का मामला दर्ज,पीड़ित युवक ने की शिकायत

By
On:
Follow Us

ग्वालियर-वर्तमान में लोकायुक्त में कार्यवाहक टीआई और पांच साल पहले बैतूल में गंज चौकी प्रभारी रहे सुरेन्द्र यादव पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप लगा है और रविवार की रात उनके खिलाफ धारा 377 का मामला दर्ज हुआ है । सुरेंद्र यादव मामला दर्ज होने के बाद फरार है ।

साल 2016 – 2017 में गंज चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर वर्तमान ग्वालियर लोकायुक्त के कार्यवाहक इंस्पेक्टर ने युवक के साथ गंदी हरकत कर डाली । आरोपी ने 32 साल के युवक को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। फिर होटल ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया। इसके बाद लगातार 9 महीने तक आरोपी उसके साथ हैवानियत करता रहा। चंगुल से निकलने के लिए युवक और उसके दोस्त ने आरोपी की हरकत का वीडियो बना लिया।

पीड़ित ने रविवार रात को विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस अफसरों ने पहले तो युवक की बात पर यकीन नहीं किया, लेकिन जब VIDEO सामने आया तो लोकायुक्त कार्यवाहक टीआई पर मामला दर्ज कर लिया गया।

32 वर्षीय युवक काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहा था। उसने ग्रेजुएशन किया है। उसके एक दोस्त ने जुलाई 2021 में उसकी पहचान ग्वालियर लोकायुक्त में बतौर टीआई पदस्थ सुरेंद्र यादव से कराई। 5 जुलाई 2021 को जब युवक पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज पर था तभी TI का फोन आया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी लेकर कमल के पास पहुंच गया। युवक को गाड़ी में बैठाकर एक होटल के एक रूम में ले गया। नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपी टीआई ने युवक के साथ अननेचुरल सेक्स किया। 9 महीने से नौकरी के नाम पर वह गंदी हरकत कर रहा था। कभी होटल तो कभी रूम में बुलाता।

जब युवक को लगा कि आरोपी सुरेंद्र यादव उसका शोषण कर रहा है, तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हरकत का VIDEO बना लिया। यह वीडियो उसने शिकायत करते समय पुलिस अफसरों के सामने पेश किया। अफसरों ने वीडियो को जांच में लेकर आरोपी सुरेन्द्र यादव के खिलाफ अननेचुरल सेक्स करने व शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कर लिया है।

सुरेन्द्र यादव एक साल पहले ही ग्वालियर लोकायुक्त में आये थे । इससे पहले वह तिघरा में पदस्थ थे । बैतुल जिले में भी गंज चौकी प्रभारी होने के साथ ही सुरेंद्र यादव बैतुल कोतवाली में पदस्थ रहे है ।

ग्वालियर एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि एक युवक ने आरोपी सुरेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत की थी। उसने अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है। एक VIDEO भी दिया है। उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अब जांच की जा रही है। आरोपी फरार है ।

Leave a Comment