Poco ने लांच किया बहोत ही सस्ता समार्ट फ़ोन
POCO M5 India Launch Check Specifications Price: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल लगभग हर कोई करता है और ऐसे में वह समय-समय पर नया फोन भी उठा लेते हैं। अगर आप भी अपने या अपनों के लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यह मौका आपके लिए सबसे अच्छा है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco (POCO) ने भारत में नया POCO M5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 13 हजार रुपये से भी कम कीमत में यह मोबाइल फोन दमदार बैटरी के साथ और भी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत (POCO M5 Price in India), स्पेसिफिकेशंस (POCO M5 Specifications) और सेल डिटेल्स (POCO M5 Flipkart) के बारे में।
पोको एम5 लॉन्च
जैसा कि हमने आपको भी बताया कि POCO के नए स्मार्टफोन POCO M5 को आज यानी 5 सितंबर 2022 को भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी। इस फोन की खासियत यह है कि इसे कम कीमत में कमाल के फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया था। यह फोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
पोको M5 कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि POCO M5 को 12,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि लॉन्च को लेकर उत्साहित इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 1,500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है और चुनिंदा कार्ड्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी है।
पोको एमएक्सएनएक्सएक्स की विशेषताएं
POCO M5 में 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज और कुल मिलाकर दो स्टोरेज विकल्प दिए जाएंगे। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Helio G99 चिपसेट पर रन करता है। POCO M5 में 6.58-इंच IPS LCD फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे से लैस है जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का और बाकी दो सेंसर 2-2MP के हैं। इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। 5000mAh की बैटरी के साथ POCO M5 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।