बागेश्वर धाम के सपने को पीएम नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे. वे 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम आ सकते हैं. बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है. इस बारे में पीएमओ की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि बागेश्वर धाम सरकार के निमंत्रण पर पीएम मोदी आएंगे या फिर नहीं आएंगे. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 23 फरवरी के लिए निमंत्रण भेजा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन का निमंत्रण दिया गया है. 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाना है, इसमें देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. पहले चरण में तीन वर्ष में 100 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा.
बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारी हो रही है जिसमें 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा. इसमें 108 आदिवासी समाज की बेटियों के साथ अन्य समाज की बेटियां शामिल होंगी. इतना ही नहीं, जात-पात की ऊंच-नीच की कुरीति को मिटाने के लिए दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मान किया जाएगा.