Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Modi | बैतूल आ सकते हैं पीएम मोदी, तैयारियां शुरू

By
On:

PM Modiबैतूल लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बैतूल आगमन की संभावनाओं को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा बैतूल या हरदा में हो सकती है। इसको लेकर दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश मिले हैं।

बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को बैतूल में श्री मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर साकादेही में तैयारियां शुरू कर दी गई है। तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मौके का जायजा लिया है, इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के द्वारा हेलीपेड बनाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पहले श्री मोदी का कार्यक्रम हरदा में होने की जानकारी आई थी। हरदा में इसलिए कार्यक्रम हो रहा था कि यहां पर दोनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। हालांकि बाद में बैतूल में भी उनका संभावित कार्यक्रम की सूचना आई है।

हालांकि इस मामले में अभी लिखित रूप से कोई जानकारी प्रशासन के पास नहीं आई है। एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा कि उनका कार्यक्रम बैतूल में होगा या हरदा में या फिर दोनों जगह नहीं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News