Betul News | पीएम आवास के कॉलम तोडऩे पर हुआ मामला दर्ज

पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ की कार्यवाही

Betul Newsबैतूलमिर्च पाऊडर आंखों में डालकर पीएम आवास के कालम तोडऩे के मामले में पीडि़त की शिकायत पर झल्लार पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कल सांध्य दैनिक खबरवाणी ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

दो पर हुआ मामला दर्ज | Betul News

केरपानी निवासी पीडि़ता श्रीमती साधना सोलंकी ने झल्लार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 अप्रैल दिन सोमवार को पीएम आवास की बाऊंड्रीवाल बनाने के लिए मजदूरों से लोहे के कॉलम खड़े करवा रहे थे। तभी रताय बारस्कर नाम की महिला आई और उसने मजदूरों को धमकी देकर भगा दिया। लेकिन इस दौरान कालम खड़े हो गए थे। रात साढ़े 9 बजे रताय बारस्कर, प्रमिला लोखण्डे के साथ आई और गंदी-गंदी गालियां देने लगी। रताय बारस्कर ने आंखों में मिर्ची पाऊडर डाल दिया और इसके बाद कालम तोडक़र फेंक दिए। दोनों महिलाओं ने धमकी भी दी कि यदि दुबारा काम शुरू किया तो जेसीबी मशीन से घर तोड़ देंगे। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ धारा 294, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कालम तोडऩे का सामने आया था वीडियो

पीडि़त पक्ष ने पूरी घटना के वीडियो अपने मोबाइल से बनाए हैं जिसमें पड़ोसी पुरूष खड़े हैं और उनके ही सामने तीन से चार महिलाएं पीएम आवास के कालम तोड़ रही हैं। जब पीडि़त पक्ष ने इसका विरोध किया तो उनके मुंह पर मिर्ची का पाऊडर फेंका जा रहा है। इसके साथ ही गाली गलौच करते हुए धमकी भी महिलाएं देते हुए सुनाई दे रही है।

151 के तहत भी की थी कार्यवाही | Betul News

पीडि़त साधना सोलंकी का कहना है कि उनके पीएम आवास निर्माण में बाधा डालने वाले कमलेश लोखण्डे, मुन्ना लोखण्डे, रताय बारस्कर, शिवदीन लोखण्डे सहित अन्य घर की महिलाएं शामिल हैं। इनके खिलाफ 2 अप्रैल को झल्लार थाने में आवेदन दिया था जिस पर पुलिस ने इस मामले में 151 की कार्यवाही भी की थी। साधना सोलंकी का कहना है कि पीएम आवास पंचायत द्वारा दी गई जमीन पर बना रहे हैं। इस जमीन पर 40 वर्षों से काबिज है और यह भूदान यज्ञ मंडल की जमीन है।

1 thought on “Betul News | पीएम आवास के कॉलम तोडऩे पर हुआ मामला दर्ज”

Comments are closed.