झल्लार (विक्की आर्य) – PM Avas Yojna – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास गरीबों के सपनों को साकार करने वाली योजना है, लेकिन कुछ जगह योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से न होने के कारण हितग्राही आशियाने के सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत आमला में सामने आया है। हितग्राही का आवास कम्पलीट नहीं हो पाया है। जबकि सरकारी रिकार्ड में इस हितग्राही का आवास कम्पलीट हो गया और राशि का भुगतान भी हो चुका है। ऐसी शिकायत जिला प्रशासन को की गई है, अब जिला स्तर से गठित की गई टीम इस मामले की जांच कर रही है।
रोजगार सहायक ने किया खेल
ग्राम पंचायत आमला निवासी हिवराज लहन्या का पीएम आवास योजना में चयन हुआ था, लेकिन हिवराज को पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिली जिसके कारण उसका मकान नहीं बन पाया। हिवराज को इस बात की जानकारी लगी कि उसकी पीएम आवास की राशि का भुगतान हो चुका है और जियो टैग पर उसका आवास कम्पलीट दिख रहा है। इस बात को लेकर हिवराज ने बैतूल कलेक्टर को शिकायत भी की कि उसके नाम की 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि किसी दूसरे खाते में डाल दी गई है। शिकायत के बाद ग्राम पंचायत आमला के सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक पंचनामा भी तैयार किया गया जिसमें बताया गया है कि हिवराज के नाम पीएम आवास स्वीकृत हुआ था, जिसकी सम्पूर्ण राशि 1 लाख 20 हजार रूपए रोजगार सहायक द्वारा अंयंत्र व्यक्ति के खाते में परिवर्तन कर भुगतान किया गया है जिसका खाता नम्बर 2274178486 है।
दर-दर की ठोकरे खा रहा हितग्राही
पीएम आवास में रोजगार सहायक की करतूत से परेशान हितग्राही हिवराज लहन्या दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है और आज भी झोपड़ेनुमा मकान में रहने को मजबूर है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर बैतूल को होने के बाद जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की शाखा के द्वारा जांच की जा रही है, जांच दल आमला पहुंचा है और मौके पर जांच कर रहा है। इस मामले को लेकर भैंसदेही जनपद पंचायत के सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर का कहना है कि जांच प्रतिवेदन आने के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी।