Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Plan: गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना का नहीं मिल रहा लाभ 

By
On:

500 रुपए महीने स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान

Plan: मध्य प्रदेश की 34 हजार बेटियों को राज्य सरकार की गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 12वीं की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन कर रहीं इन स्टूडेंट्स को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने के दौरान अलग-अलग योजनाओं में 500 रुपए महीने स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान उच्च शिक्षा विभाग ने किया है। लेकिन, इनके खातों में सरकार पैसा जमा नहीं कर पा रही है।

Betul News: ट्रक की टक्कर से फंसी बाइक में 2 की मौत

अब सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। योजना में निजी कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों को भी लाभ दिए जाने की व्यवस्था है लेकिन इनके बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ये दोनों ही योजनाएं बेटियों को हायर एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हैं। इसमें गांव में रहकर पढ़ने वाली बेटियों के लिए गांव की बेटी और शहरी क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाली बीपीएल कैटेगरी की छात्राओं को 500 रुपए महीने प्रोत्साहन राशि दी जाती है।


3 नए जिलों में अब तक रिकॉर्ड तैयार नहीं

गांव की बेटी योजना के लिए प्रदेश के मऊगंज, पांढुर्णा, मैहर जिलों के लिए अब तक अलग से रिकाॅर्ड नहीं तैयार किए जा रहे हैं। इसके आधार पर प्रदेश के सभी 52 जिलों में इस योजना में 1 लाख 47 हजार 679 बेटियों के आवेदन संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से किए गए हैं। इसके विपरीत 30 हजार 461 बेटियों के आवेदन पेंडिंग हैं और उन्हें 500 रुपए महीने के हिसाब से दी जाने वाली स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है। निवाड़ी जिले में तो एक भी आवेदन नहीं भरा गया है। इसी तरह प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत शहरी इलाकों की 11235 बेटियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन किया गया लेकिन 3907 बेटियों को पिछले साल तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में ऐसे मिलेगा लाभ

जो छात्रा गांव में रहकर पढ़ने और फर्स्ट डिवीजन पास होने के बाद ग्रेजुएशन कर रही हो उसे गांव की बेटी योजना और जो शहर में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही हो, उसे प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस तरह 10 माह के शैक्षणिक सत्र में इस बेटी को 5000 रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे।

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News