चोरी का मोबाइल मिलने पर की थी दो युवकों की पिटाई
Pitai Ka Video – बैतूल – जिले के मोहदा थाना के अंतर्गत आने वाले देसली बाजार में दो पारदी युवकों ने मोबाइल चोरी कर लिया था। मोबाइल चोरी करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल बरामद किया और ग्रामीणों के कहने पर दोनों युवकों को दुबारा चोरी नहीं करने सबक सिखाते हुए उनकी पिटाई की। इसी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी ने पिटाई करने वाले हवलदार को सस्पेंड कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Pitai Ka Video
बैतूल के मोहदा थाना क्षेत्र के दामजीपुरा के पुलिस चौकी प्रभारी कामता प्रसाद कीर 28 फरवरी बुधवार को दो लडक़ों के हाथ रस्सी में बांधकर उनकी पाइप से पिटाई कर रहे हैं और यह 41 सेकेंड का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देशली गांव में 28 फरवरी बुधवार को साप्ताहिक बाजार के दिन मोबाइल चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी और ग्रामीणों ने दो लडक़ों को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था। पुलिस मौके पर पहुंची और इन दोनों लडक़ों के साथ बाजार में ही पाइप से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jugaad Video – सुई में धागा पिरोने के लिए महिला ने लगाया खुरापाती दिमाग, देखे वीडियो,
— Khabarwani Betul (@BetulNews) March 4, 2024
एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड | Pitai Ka Video
बैतूल की एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने पर बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने रविवार की रात हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद का कहना है कि बुधवार को देसली के साप्ताहिक बाजार से धर्मेंद्र जायसवाल ने फोन किया था कि ग्रामीणों ने दो लडक़ो को पकड़ा है ये पारदी समाज के हैं। इन्होंने मोबाइल चुराए हैं। इनके पास एक मोबाइल भी मिला है। जिसका मोबाइल था उसने अपना मोबाइल वापस ले लिया। चूंकि उसके पास बिल नहीं था इसलिए उसने पुलिस में शिकायत नहीं की थी और उसने यह भी आवेदन दिया है कि वह कार्यवाही नहीं चाहता है। ग्रामीणों ने बोला कि इनको थोड़ा सबक सिखा दो इसी के चलते पुलिस ने कार्यवाही की थी।
3 thoughts on “Pitai Ka Video | पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल, हवलदार सस्पेंड”
Comments are closed.