Car खरीदने से पहले जानें Petrol और Diesel कारों के 5 बड़े अंतर,

By
On:
Follow Us

Petrol and Diesel Car Difference: अक्सर कोई गाड़ी खरीदते समय हम पेट्रोल और डीजल इंजन के बारे में सुनते हैं। ऐसे में आपके मन मे एक न एक बार यह खयाल जरूर आया होगा की इन दोनों इंजन में क्या अंतर है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल इंजन में कई अंतर होते हैं। वैसे तो आजकल मर्केट में ज्यादातर लोग पेट्रोल इंजन वाली कार खरीद रहे हैं। लेकिन अभी भी डीजल इंजन की मांग बाजार में है। वैसे तो इन दोनों इंजन में कई अंतर हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में आज हम आपको इनके कुछ प्रमुख अंतर बताएंगे।

यह भी पढ़े – Safe Driving Tips: गाड़ी चलाते समय इन 5 बातो का जरूर दे ध्यान, बरना हो सकती है दुर्घटना,

अलग इग्निशन प्रोसेस

इग्निशन के लिए पेट्रोल इंजन में कंपनी स्पार्क प्लग का उपयोग करती है। आपको बता दें कि इंजन को चलाने के लिए स्पार्क प्लग के चिंगारी से फ्यूल को जलाया जाता है और इससे पावर जनरेट होती है। वहीं, डीजल इंजन में इसके लिए कम्प्रेशन का उपयोग होता है। इससे एयर-फ्यूल मिक्चर को हाई प्रेशर से गर्म किया जाता है और जलाया जाता है।

कीमत और रखरखाव में अंतर

डीजल इंजन की तुलना में पेट्रोल इंजन सस्ते होते हैं। और इनका रखरखाव आसान होता है। वहीं डीजल इंजन की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है और और इनका रखरखाव काफी मंहगा होता है।

यह भी पढ़े – सांपो की बस्ती : इस गांव को कहा जाता है सांपो की बस्ती हर घर में पाले जाते है सांप ही सांप

टॉर्क और पावर की डिटेल्स

डीजल इंजन की पहचान कम स्पीड में ज्यादा टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। यानी की इनकी पुलिंग पावर ज्यादा होती है। इसमें आपको शुरुआत में ज्यादा तगड़ा एक्सेलेरेशन मिल जाता है। वहीं, पेट्रोल इंजन इंजन की बात करें तो इसमें आपको तेज स्पीड पर ज्यादा पावर मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें ज्यादा रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग भी देखने को मिलती है।

माइलेज में अंतर

पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। यानी, डीजल इंजन कम फ्यूल में ज्यादा चल सकती है। वहीं, पेट्रोल इंजन में आपको कम माइलेज मिलता है। वैसे अब पेट्रोल इंजन में आजकल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है। जिससे इनका माइलेज काफी बढ़ गया है।

यह भी पढ़े – Sher Ka Video – बब्बर शेर के बाड़े में नशे में घुस गया शख्स 

Leave a Comment