Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सीकर के इस पानी को लोग मानते हैं अमृत! गंगा जल की तरह ले जाते अपने घर, आखिर क्या है यहां की चमत्कारी कहानी?

By
On:

 विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी की महिमा दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बाबा के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. अगर आप वीकेंड पर खाटूश्याम जी जाने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो मंदिर के पास मौजूद इन दो जगहों पर जरूर जाए.

 पहली जगह का नाम है "श्याम कुंड", जिसके बारे अधिकांश श्याम भक्त जानते हैं. दूसरी जगह का नाम है श्याम बगीचा. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. खाटूश्याम जी से जुड़ी खबरों की सीरीज में आज लोकल 18 आपको इन दोनों जगहों के बारे में बताएगा.

 यही वह जगह है, जहां पर बाबा श्याम का शीश प्रकट हुआ था. इसलिए यह जगह श्याम भक्तों के लिए बहुत विशेष है. खाटूश्याम जी मंदिर की तरह ही श्याम कुंड में भी भक्तों की भारी भीड़ रहती है. भक्तों की मान्यताओं के अनुसार, इस कुंड में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और चर्म रोग दूर होते हैं.

 इस कुंड का जल साफ और ठंडा होता है और इसे चमत्कारी माना जाता है. श्याम कुंड के किनारे बैठकर भजन-कीर्तन करना, ध्यान लगाना और जल अर्पण करना विशेष फलदायक माना जाता है. श्याम कुंड में भगवान हनुमान का मंदिर भी मौजूद है.

 श्याम कुंड के अंदर चित्रों के माध्यम से बाबा श्याम के संपूर्ण कथा का वर्णन किया गया है. श्याम कुंड के जल को लोग बोतल में भरकर अपने घर में लेकर जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार, घर में श्याम जल का छिड़काव करने से बुरी बलाओं का नाश हो जाता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News