Kisan ka Jugaad: किसान ने फसल बचाने के लिए लगाया शैतानी दिमाग, लोगो ने कहा – Original किसान को ये है

By
On:
Follow Us

Kisan ka Jugaad: किसान ने फसल बचाने के लिए लगाया शैतानी दिमाग, लोगो ने कहा – Original किसान को ये है, किसान ने काफी होशियारी से अपनी फसल को बचाने का तरीका ढूंढ निकाला है। उन्होंने एक नया और अजीबोगरीब तरीका अपनाया है, जिसे हम “किसान का जुगाड़” कह सकते हैं। अक्सर हमें बोरीयत महसूस होती है और हम नयी चीजों की तलाश में सोशल मीडिया पर चले जाते हैं। वहाँ हमें रोचक पोस्ट्स, मजेदार वीडियोज़ और ताज़ा खबरें मिलती हैं। इस बार भी हमें एक बेहतरीन वीडियो मिला है, और हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए, बिना देर किए हम आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े – iPhone की चकाचौंध फीकी कर रहा Honor का ये धमाकेदार स्मार्टफोन, 200MP कैमरा से खीचेगा आपको क्लियर फोटो

Kisan ka Jugaad: किसान ने फसल बचाने के लिए लगाया शैतानी दिमाग, लोगो ने कहा – Original किसान को ये है

Kisan ka Jugaad: जितने भी लोग इस खबर को पढ़ रहे हैं उन सभी ने कभी ना कभी एक खेत ऐसा देखा होगा जिसमें एक डंडे के ऊपर कपड़ा डालकर उसे खेत में लगा दिया गया हो। इसके अलावा डंडे के सबसे ऊपर एक मटका भी दिखा होगा जिसपर एक चेहरा बना हुआ होगा। अब जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता उन्हें बता दें कि इसे ‘Scarecrow’ कहा जाता है। अब इस नाम में क्रो आ रहा है तो इसका इस्तेमाल सिर्फ कौआ को भगाने के लिए नहीं होता बल्कि अन्य जानवरों को भी खेत से दूर रखने के लिए होता है। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। एक किसान ने अपने खेत में Scarecrow लगाया हुआ है। मगर यह इतना डरावना है कि अगर इसे रात में कोई भूत भी देख ले तो शायद वह भी डर जाए। हवा के चलते ही यह बिजूका इधर-उधर हिलता है जो इसे और भी डरावना बनाता है।

देखे किसान का जुगाड़ वीडियो –

ये भी पढ़े – तपती गर्मी से परेशान युवक ने जुगाड़ से घर को ही बना दिया AC, वीडियो देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए अकाउंट यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘रात में इसको देखकर खेत का मालिक खुद डर जाएगा।’ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 14 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।