Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

डॉली चायवाले को टक्कर दे रहा पप्पू चायवाला! हवे में दूध उछाल-उछालकर बनाता है चाय, देखे वीडियो

By
On:

डॉली चायवाले को टक्कर दे रहा पप्पू चायवाला! हवे में दूध उछाल-उछालकर बनाता है चाय, देखे वीडियो, बिल गेट्स को चाय पिलाकर रातोंरात फेमस हुई डॉली चायवाली को अब पप्पू चायवाली से कड़ी टक्कर मिल रही है. डॉली चायवाली अपनी खास अंदाज में चाय बनाने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन पप्पू चायवाला उनसे भी दो कदम आगे निकल गए. उनकी ये वीडियो काफी वायरल हो रही है.

ये भी पढ़े- चाचा की फर्राटेदार इंग्लिश के आगे अंग्रेज भी फ़ैल! वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाओगे लोटपोट

चाय सिर्फ पेय पदार्थ नहीं बल्कि एक जज्बा है. ये बात सिर्फ वही समझ सकते हैं जो खुद चाय के दीवाने हैं. अब डॉली चायवाली को ही ले लीजिए. उनके अनोखे अंदाज में चाय बनाने की वजह से उनकी टपरी पर लोगों का तांता लग गया था और वो फेमस हो गई थीं. चाय सर्व करने के अलग-अलग अंदाज लोगों को पसंद आते हैं. लेकिन लगता है अब उनके साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए ‘पप्पू चायवाला’ मार्केट में आ गए हैं.

सूरत के पप्पू चायवाला का कमाल का अंदाज

सूरत के रेहान आलम उर्फ पप्पू चायवाला अपनी टपरी लगाते हैं. उनका दूध का पैकेट फ्लिप करने का तरीका इतना अनोखा है कि कोई भी देखते ही रह जाता है. कभी वो दूध का पैकेट तो कभी चाय की छन्नी हवा में उछालते हुए नजर आते हैं. सूरत में उनकी चाय पीने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगती है.

ये भी पढ़े- Creta का सूपड़ा साफ करने आई टॉप क्लास फीचर्स और प्रीमियम लुक वाली Maruti की धांसू SUV, देखे कीमत

पुदीना-लेमनग्रास वाली चाय

उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @foodie_.life पर शेयर किया गया है. वीडियो में पप्पू लाल टी-शर्ट में चाय बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वो चाय में अलग-अलग चीजें जैसे लेमनग्रास और पुदीना डालते हुए भी दिख रहे हैं. वो दूर से एक बर्तन में चाय को छानते हैं

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “डॉली चायवाले को टक्कर दे रहा पप्पू चायवाला! हवे में दूध उछाल-उछालकर बनाता है चाय, देखे वीडियो”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News