रोटी बनाते-बनाते ग्राम पानी करने के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, वीडियो देख शख्स के फैन हुए लोग,

By
On:
Follow Us

Desi Jugad – रोटी बनाते-बनाते ग्राम पानी करने के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, वीडियो देख शख्स के फैन हुए लोग,

ये भी पढ़े – Train in Fog – घने कोहरे में ड्राइवर को ट्रैन चलाना बढ़ा मुश्किल, वीडियो की वायरल,

Desi Jugad Video – सोशल मीडिया पर अक्सर देशी जुगाड़ के वीडियोज वायरल हो रहते हैं जिसे देख आप भी काफी हैरान होते जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक चूल्हा टू इन वन काम करता दिखाई दे रहा है. जी हां! देशी जुगाड़ से बना ये चूल्हा एक साथ आपके दो काम कर देगा. वायरल हो रहे वीडियो मे एक चूल्हा टू इन वन काम करते दिख रहा है. इस चूल्हे की आनोखी बात ये है कि इसमें आप बर्तन रखकर खाना बनाने के साथ-साथ दूसरी तरफ गर्म पानी भी कर सकते हैं. इस तरह से जब आप खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाएंगे तो खाना बनाते वक्त गर्म पानी के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है वो हैरान होते नजर आ रहा है.

ये भी पढ़े – Gold Silver Price Today – आज सोने-चांदी की बढ़ती दिखी कीमत, जानिए 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट,

लोगों ने किए कमेंट

वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग इसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vashisthworld नाम kके पेज से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा- स्वदेशी चूल्हा. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है साथ ही इस पर जंकत कमेंट कर रहे हैं.इसे देख एक यूजर ने कमेंट किया- जुगाड़ तो खतरनाक है. दूसरे ने लिखा- ये चूल्हा कहां मिलेगा, मुझे भी लेना है. तीसरे यूजर ने लिखा- एलियंस तुम्हारी लोक्शन ढूंढ रहे हैं. चौथे ने लिखा- जरूर ये जुगाड़ इंडिया वालों का ही होगा. पांचवे ने लिखा- अद्भुत. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है?