Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्रा से मिला प्रतिनिधि मंडल,ताप्ती विवाद का हुआ पटाक्षेप

By
On:
Follow Us

Pandit Pradeep Mishra – बैतूल -प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा ताप्ती को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया था जिसका पटाक्षेप हो गया है। आज सोमवार को पंडित प्रदीप मिश्रा से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और दोनों के बीच में बात होने के बाद विवाद खत्म हो गया ।

कुछ दिनों से चल रहे माँ ताप्ती पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी । इसको लेकर ताप्ती भक्तों ने नाराजगी व्यक्त की थी और मुलताई पुलिस थाने में ज्ञापन भी सोपे था। यह विवाद जब डॉ हेमंत देशमुख के संज्ञान में आया तब उन्हने पंडित मिश्रा से संपर्क साध पूरे विषय के बारे विस्तार में बताया। जिसके उपरांत पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम से कुबरेश्वर धाम आकर चर्चा करने का आमंत्रण मिला था ।

आज सोमवार को मुलताई से प्रतिनिधि मंडल कुबरेश्वर धाम सीहोर पहुंचा जिसमें पंडित विशु देशमुख, पंडित सौरभ जोशी, पंडित प्रवीण जोशी और डॉ हेमंत विजय राव देशमुख शामिल थे । माँ ताप्ती के विषय पर पंडित प्रदीप मिश्रा से सौजन्य भेंट हुई एवं दोनों पक्षों ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर विवाद का पटाक्षेप किया!

ताप्ती मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा से माताप्ती को लेकर बिस्तर में चर्चा की गई इस दौरान दोनों पक्ष संतुष्ट हो गए और विवाद खत्म हो गया ।श्री जोशी ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा को ताप्ती जन्मोत्सव में आमंत्रित किया गया है।

एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा को 13 जुलाई को आयोजित होने जा रहे ताप्ती महोत्सव में आमंत्रित भी किया। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सभी बैतूल और मुलताई वासियो को माँ ताप्ती जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी और अपील की है कि ताप्ती जन्मोत्सव में अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल हो।